आकांक्षा सिन्हा
रांची : 4 अगस्त को द कार्निवल में प्रॉक्सिमा इवेंट के तरफ से आयोजित मिस्टर झारखंड में अंकित ने मिस्टर बेस्ट वॉक का खिताब जीता.यह कार्यक्रम शाहिद रहमान और किशोर चंदेल के नेतृत्व में हुआ.इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलग-अलग जगहों से प्रतिभागियों ने भाग लिया. कुल 323 प्रतिभागियों के बीच रांची के अंकित ने चौथे स्थान पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इससे पहले भी रांची में आयोजित झारखंड फैशन वीक में अंकित ने मिस्टर बेस्ट वॉक का खिताब जीता था.अंकित ने कई फैशन शोज़ में अपनी प्रतिभा भी दिखाई है.
Also Read This : दक्षिण कोरिया का दावा : उत्तर कोरिया ने किया 2 और मिसाइलों का परीक्षण
रांची में रहने वाले 16 वर्षीय अंकित पिता जोखन पांडेय और माता सीमा पांडे के साथ रहते हैं.11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अंकित कहते हैं कि उन्हें फैशन शोज़ जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेना अच्छा लगता है और वह इसे अपने कैरियर के रूप में भी देखते हैं.
अंकित ने झारखंड फैशन शो 2018 में भी मिस्टर बेस्ट वॉक जीता था , और अब अंकित का चयन मिस्टर झारखंड किंग बेस्ट वॉक 2019 में हुआ है. अंकित अब मिस्टर एशिया में भाग लेंगे और रांची को रिप्रेजेंट करेंगे.
अंकित पांडे को डांसिंग और एक्टिंग का भी शौक है और वह पिछले 2 सालों से डांस सिखा रहे हैं.