खूंटी : भाजपा नेता सह मुरहू प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मागो मुंडा, उनकी पत्नी लखमनी मुंडू और बेटा लिपराय मुंडू हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी. मामले की जांच करने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुरहू के हेठगोवा गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया. मंत्री ने उनकी तीन बेटियों और अन्य परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उनके साथ कई और अधिकारी व भाजपा नेता भी हेठगोवा पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेठगोवा में घटनास्थल का भी जायजा लिया,साथ ही परिजनों के आग्रह पर गांव में ही मृतकों की स्मृति में स्मारक पत्थल गाड़ने के लिए कुदाल से खुदाई भी की. परिजनों ने अर्जुन मुंडा से सहयोग करने की अपील की.
घटना के पांच दिनों के बाद केन्द्रीय मंत्री सह स्थनीय सांसद खूंटी पहुंचे और दिग्वंत भाजपा नेता के परिजनों से मुलाकात करने के बाद मिडिया को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन को लापरवाह बताया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
वहीं भाजपा नेताओं को नक्सली टारगेट कर उनकी हत्या कर रहे है, इसपर मंत्री ने जिला प्रशासन की लापरवाही बताई. हालांकि उन्होंने नक्सलियों के बढ़ते वर्चस्व पर मंत्री ने कुछ कहने से इंकार कर दिया.
Also Read This:- FAIRNESS क्रीम बेचने वाली कंपनियों पर पाकिस्तान कसेगा शिकंजा : जरताज गुल वजीर
अधिकारियों ने जानकारी दिया है कि मागो मुंडा के घर व गांव के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया. पुलिस ने छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली. पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनकी निशानदेही पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, कुछ अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
डीआइजी एवी होमकर ने बताया कि अलग-अलग बिंदुओं पर जांच के लिए टीम बनायी गयी है. सीनियर अधिकारी अनुसंधान पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक अनुसंधान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. हालांकि घटना के पीछे के कारणों के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.