बरकट्ठा:गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने का प्रयास मामला प्रकाश में आया है।मामले को ले पीड़िता के फर्द बयान पर , बलात्कार के प्रयास आरोपी को गोरहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।
इस बावत थाना प्रभारी शिवेंदु नंद ईश्वर द्वारा बताया गया कि कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार साव पिता मधु साव ग्राम बंडासिंघा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं किशोर, दीपक साव पिता जीबी साव,महादेव साव पिता रामचन्द्र साव दोनों साकिन बंडासिंघा ,थाना गोरहर को निरुद्ध कर जे0जे0 बोर्ड हज़ारीबाग भेजा गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त तीनों अभियुक्त 8 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे शिलाडीह गांव के दुहिया घाट में उसी गांव के एक नाबालिग के साथ रोहित साव द्वारा बलात्कार का प्रयास किया गया।
वहीं दीपक साव व महादेव साव ने सहयोग किया।मामले को ले गोरहर थाना कांड संख्या 22/19भादवि0 धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया।मामले को लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

