-
कहा- पूरा प्रशासन सक्रिय है, कहीं कोई चिंता की बात नहीं
जमशेदपुर: मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन बन्ना गुप्ता ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन का उद्घाटन किया.
13 KL कैपिसिटी के इस प्लांट से लगभग 500 बेड में मरीजों को ऑक्सिजन की सुविधा दी जा सकेगी. इस दौरान माननीय मंत्री ने एमजीएम अस्पताल में कोरोना वायरस (COVID-19) के उपचार संबंधी आईसोलेशन वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
Also Read This: सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें: बन्ना गुप्ता
बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन की स्थापना कोरोना वायरस (COVID-19) के उपचार में काफी सहायक सिद्ध होगा, प्रयास होगा कि आवश्यकतानुसार मरीजों को इसका समुचित लाभ मिले.
राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
उन्होंने ने बताया कि आईसीएमआर के द्वारा अनुमति प्राप्त कर लिया गया है तथा रांची (ईटकी) एवं पीएमसीएच धनबाद में भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन इंस्टॉल किया जा रहा है.
Also Read This: आग लगने से आधा दर्जन फुटपाथ दुकान जलकर नष्ट
उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन सक्रिय है, कहीं कोई चिंता की बात नहीं है. हम सभी मिलकर जनता के सहयोग से इस आपदा के समय को अच्छे से पार करेंगे.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि प्रशासन के स्तर पर कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
जिलेवासियों से अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन कर हमारा सहयोग करें, घरों से बाहर ना निकलें.
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों द्वारा NULM के माध्यम से मास्क बनवाया जा रहा है.
साथ ही साथ सिविल सर्जन के माध्यम से एनआईटी के लैब में सैनिटाइजर बनाया जा रहा है, जिसे सभी के लिए उपलब्ध करायेंगे.
आवश्यक खाद्यान्न सामग्रियों की होम डिलिवरी का अच्छा परिणाम सामने रहा है. प्रतिदिन कम से कम दो हजार कॉल आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री कैंटीन एवं दाल भात योजना केन्द्र से भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.