रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कांग्रेस के अंतर कला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस पार्टी में लोकतंत्र है ही नहीं जहां राजतंत्र की तरह व्यवहार किया जाता है, आम कार्यकर्ता को छोड़ दीजिए विधायकों का भी जहां मान सम्मान नहीं रहता है ,ऐसे में कांग्रेस का टूटना तय है.
उन्होंने रविवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में दरार के कारण राज्यसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार अल्पमत में आने की संभावना है.
दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा दीपक प्रकाश का जाना तय है और अब यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और जेएमएम का आपसी संबंध का होना है कि कांग्रेस को अब 18 मत मिलेंगे या 8, क्योंकि कई विधायक इतने नाराज हैं कि सदन में अनुपस्थित रहेंगे और कई विधायक क्रॉस वोटिंग भी करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश तो बहुमत से कई वोट ज्यादा लाकर इस राज्य की गरिमा बचाएंगे.