रांची: लोक जनशक्ति पार्टी ने विधानसभा चुनाव के सिलसिले में बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. जरमुंडी विधानसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान चुनाव लड़ेंगे, जबकि बड़कागांव से बबलू सागर मुंडा, सिंदरी से शैलेंद्र नाथ द्विवेदी, जमुआ से केदार पासवान और रामगढ़ विधानसभा सीट से मोहम्मद नईम अंसारी चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी की अधिकृत कमेटी जल्दी शेष उम्मीदवारों का चयन करके उनकी सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष रखेगी.
इसके उपरांत लोजपा की अगली सूची जारी कर दी जाएगी. इससे पहले लोजपा ने छह उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें भवनाथपुर से रेखा चौबे,
हुसैनाबाद से अनंत प्रताप सिंह, छतरपुर से शशिकांत कुमार, विश्रामपुर से शशि रंजन दुबे और पांकी विधानसभा सीट से रामदेव प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है.

