बदल रहा है झारखंड-1
ब्यूरो चीफ
रांची: झारखंड को अलग राज्य बने हुए अब साढ़े 18 वर्ष से अधिक हो गये हैं. 15 नवंबर को झारखंड सरकार स्थापना की 19वीं वर्षगांठ मनायेगी. इन 18 वर्षों में झारखंड भी बदलने लगा है. BNN भारत ने इस बदलाव को लेकर एक श्रृंखला शुरू कर रही है. इसके जरिये आपको यह बताने की कोशिश होगी कि कैसे झारखंड में बदलाव होने शुरू हो गये हैं और राज्य को अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने में सरकार तथा यहां की सिविल सोसाइटी आगे आ रही है.
प्रति दिन तीन हजार यात्री जा रहे हैं अपने गंतव्य तक
पहली कड़ी में राजधानी रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बदलने की तस्वीर प्रस्तुत कर रहे हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आज देश का 26वां सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट बन गया है, जहां से प्रति दिन तीन हजार लोग हवाई यात्रा करते हैं.
Also Read This : भ्रष्टाचार के आरोपी IPS अधिकारी को योगी ने किया निलंबित
138 करोड़ की लागत से बना नया टर्मिनल भवन
बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन 138 करोड़ की लागत से बना है. 19600 वर्ग मीटर में फैले टर्मिनल भवन में दो एयरोब्रिज, छह एस्कैलेटर, पांच विमानों के खड़ा करने का एप्रोन बना हुआ है. इसका और विस्तार हो रहा है. 1568 एकड़ जमीन में बने एयरपोर्ट परिसर में एक साथ पांच सौ देशी और दो सौ विदेशी विमान यात्रियों को एक साथ गंतव्य तक भेजने की सुविधा है. फिलहाल रांची से बेंगलुरू, दिल्ली, भुवनेश्वर, कोलकाता, रायपुर, झारसुगड़ा, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, पटना शहर के लिए सीधी विमान सेवाएं हैं. एयरपोर्ट टर्मिनल का उदघाटन तत्कालीन नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने 24 मार्च 2013 को किया था. एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों के लिए पांच गेट, एयरोब्रिज, दो तल्ल में यात्रियों के लिए वेटिंग एरीना, शौचालय और अन्य जनोपयोगी सुविधाएं प्रदान की गयी हैं. कैफेटेरिया समेत, स्पा, एटीएम, रेस्तरां, कॉफी हाउस, महिलाओं तथा बच्चों के लिए विशेष कमरे की भी व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फरवरी 2017 में टर्मिनल भवन पर एयर कारगो की सुविधा भी शुरू की है, जहां से 50 मिट्रिक टन के कारगो प्रति दिन भेजने की व्यवस्था है. जल्द ही सरकार की तरफ से दिल्ली की तर्ज पर एयरपोर्ट के आसपास सितारा होटलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधारभूत संरचना विकसित की जायेगी. इसके लिए 350 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. वैसे पूर्व नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने एयरपोर्ट से रात्रि विमान सेवा की सुविधाओं की शुरुआत कर दी है.
छह कंपनियों की विमान सेवाएं हैं उपलब्ध
रांची एयरपोर्ट से छह विमानन कंपनियां लोगों को उड़ान की सुविधाएं दे रही हैं. इसमें एयर एशिया, एयर इंडिया, एलायंस एयर, गो एयर, इंडिगो और एयर विस्तारा शामिल हैं. इन कंपनियों द्वारा रोजाना 37 से अधिक उड़ानें विभिन्न गंतव्य तक भरी जा रही हैं. सुबह सात बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक लगातार एयरपोर्ट परिसर पर विमानों का आना-जाना लगा रहता है.
रांची एयरपोर्ट से आना-जाना करनेवाले यात्रियों ने मूलभुत सुविधाओं को बेहतर बताया. यह कहा कि बोर्डिंग के लिए समय कम करने की आवश्यकता है. साथ ही साथ विमान के वेटिंग एरीना में कुछ और स्टॉल लगाने पर भी बल दिया.