दीपक
रांची
भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम देश भर में 11 सितंबर से शुरू होगा. राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने इस संबंध में सभी राष्ट्रीय सह चुनाव पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री को तारीखों और कार्यक्रमों से संबंधित पत्र लिया है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सभी प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा.
Also Read This:- जो फैसले कभी थे नामुमकिन, उन्हें हमने हकीकत में बदले : मोदी
उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को लेकर केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी के नाते उन्होंने कार्यक्रम तय किये हैं. सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 30 अगस्त तक देश भर में पार्टी का सदस्यता पंजीकरण अभियान चलेगा. इसके बाद चुनावों को लेकर पार्टी सक्रिय होगी.
चुनाव प्रभारी के अनुसार 11 सितंबर 2019 से लेकर 30 सितंबर 2019 तक बूथ अध्यक्ष तथा बूथ समिति सदस्यों का चुनाव संपन्न कराया जायेगा. 11 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2019 तक मंडल अध्यक्ष के चुनाव के अलावा मंडल स्तरीय समितियों का गठन किया जायेगा. 11 नवंबर से 30 नवंबर तक सभी जिला अध्यक्षों तथा प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव होगा. हर चरण के बाद 10 दिनों का समय भी दिया जायेगा, ताकि शिकायतों का निबटारा किया जा सके.