खास बातें:-
-
मेरा कार्यकाल काफी संतोषजनक रहा, 25 साल पहले जिनकी सेवा की वे भी आते हैं मिलने
-
नये अफसरों को सलाह, फील्ड में जाएं, खुले दिल से लोगों से मिलें
-
सेवा भावना जरूरी, उत्तरदायित्वों का करें पालन
-
कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं
रांचीः झारखंड के मुख्य सचिव डॉ डी.के तिवारी मंगलवार( 31 मार्च) को समाप्त हो जाएगा. ब्यूरोक्रेसी का ऐसा शख्स जिसने उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे महोबा से निकल कर मुख्य सचिव तक सफर तय किया. अपने कार्यकाल के अंतिम दिन डॉ. डी के तिवारी ने खुलकर अपनी बातें रखीं. कहा कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. मेरा सेवा काल काफी संतोष जनक रहा. जब मैं अनुमंडल पदाधिकारी था, तो उस वक्त मैनें जो लोगों के हित में काम किए आज भी 25-26 साल गुजर जाने के बाद भी लोग मुझसे मिलने आते हैं. फिर दो टूक कहा कि किसी का भरोसा टूटना नहीं चाहिए. सेवा काल को दौरान दायित्व आने के कारण पिछले 10 साल से घर( महोबा) नहीं जा पाया. नौकरी के कारण मैं अपने परिवार को भी भूल गया लेकिन अब मैं अपने घर जाऊंगा. सेवा में उत्तरदायित्व जरूरी है.
नये अफसरों को सलाह, लोगों से खुले दिल से मिलें
मुख्य सचिव डी.के तिवारी ने अफसरों को सलाह दी है कि वे लोगों के बीच जाएं, खुले दिल से लोगों से मिलें. जितना फील्ड में जाएंगे, उतना ही बेहतर तरीके से परिस्थिति और लोगों की व्यथा से अवगत होंगे. गांव में जाएं वहां 25 लोगों के बीच जाकर बैठें, उनकी समस्याओ को सुनें. तभी समस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से हो पाएगा. नए अफसरों को हमेशा अपने नॉलेज को इंक्रीज करने की जरूरत हैं. नियम-कानून और परिस्थिति का पूरा ज्ञान होना चाहिए क्योंकि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. सेवा में उत्तरदायित्व अहम है.
ऐसे तय किया मुख्य सचिव तक का सफर
डी के तिवारी ने उत्तर प्रदेश के एक छोटे कस्बे महोबा से निकल कर मुख्य सचिव तक का सफर तय किया है. इसके पीछे कहीं न कहीं मदर इंडिया फिल्म, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और दत्ता एंड सुंदरम की पुस्तक इंडियन इकोनॉमी प्रेरणा स्त्रोत रही. वे इसे स्वीकार भी करते हैं. मुख्य सचिव की शैक्षणिक योग्यता का कोई सानी नहीं है. 1960 में जन्में तिवारी की स्कूली शिक्षा यूपी के महोबा और ललितपुर में हुई. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में वे 1977-82 तक पढ़ाई की. झारखंड के छोटानागपुर लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की. पढ़ाई का सफर यहां तक रुका नहीं. इसके बाद डीके तिवारी ने यूनिवसिर्टी ऑफ मैनचेस्टर से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री हासिल की. 1986 में यूपीएससी क्वालीफाई किया.
बिहार से हुई करियर की शुरुआत
डी के तिवारी 1986 बैच के आइएएस अफसर हैं. करियर की शुरुआत मसौढ़ी(बिहार) के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में की. वे इस पद पर 1988-90 तक रहे. रांची में 1990-92 तक एडिशनल डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट रहे. फिर बिहार के किशनगंज के डीएम के पद पर योगदान दिया. इस पद पर 1992-94 तक रहे. बीपीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर 1994-99 तक रहे. फिर वे झारखंड में एक्साइज कमिश्नर व आइजी रजिस्ट्रेशन बने. इस पद पर 2001-03 तक रहे. प्रधान सचिव के रूप में मानव संसाधन विभाग झारखंड में योगदान दिया. इस पद पर 2013-14 तक रहे. प्रधान स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली के पद पर 2014-17 तक रहे. 2017 में डीके तिवारी को सीएस रैंक में प्रोन्नति मिली. उन्हें अपर मुख्य सचिव श्रम और जलसंसाधन बनाया गया. सात जून 2018 को उन्हें राज्य का विकास आयुक्त बनाया गया. फिर झारखंड के मुख्य सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई.
इनसे मिली प्रेरणा
फेवरेट फिल्म है मदर इंडिया
दुनिया में हम आए हैं तो जीना ही पड़ेगा…. मदर इंडिया फिल्म का यह गीत आज भी लोगों का हौसला बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ता. यह फिल्म कई बड़ी शख्सियत की प्रेरणा स्त्रोत है. समय निकाल आज भी लोग इस फिल्म को देखना नहीं भूलते. राज्य के मुख्य सचिव डॉ. डी के तिवारी की भी सबसे पसंदीदा फिल्म मदर इंडिया है. वे आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. दो टूक कहते हैं मेरी नजरों में इस फिल्म का कोई जोड़ नहीं. ह्यूमन नेचर की सबसे सर्वोत्तम फिल्म है. आज भी यह फिल्म मुझे प्रेरणा देती है. इसका प्रेजेंटेशन और कलाकारों का अभिनय दिल को छू जाता है.
आइडियल हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस
मुख्य सचिव डी के तिवारी आज भी अपना आइडियल नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मानते हैं. उनका कहना भी है कि देश की खातिर कोई समझौता नहीं हो सकता. नेताजी के बोल आज भी उनका हौसला बढ़ाती हैं. मुख्य सचिव आज भी उनकी बायोग्राफी का अध्ययन करते हैं. वे कहते हैं कि आज हम जिस मुकाम पर हैं उसमें कहीं न कहीं हमारे आइडियल का योगदान रहा है.
फेवरेट पुस्तक है इकॉनमी इंडिया
देश और अपने राज्य झारखंड की अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो, इसके लिए वे हमेशा गंभीरता से सोंचते हैं. नई आइडिया भी डेवलप करते हैं. सरकार के समाने इसे रखते हैं. तिवारी कहते हैं कि अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो देश और राज्य की तरक्की होगी. इस पर वे लगातार दत्ता एंड सुंदरम की किताब इंडियन इकोनॉमी का सहारा लेते हैं. वे इस किताब का हमेशा अध्ययन करते हैं. इस किताब के विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से विचार भी करते हैं. इसके अलावा इंडियन प्लान का डोक्युमेंट भी देखते हैं, कहते हैं कि हैं कि किसी भी राज्य या देश की अर्थव्यवस्था ही रीढ़ होती है.