मुंबई : मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को गोरेगांव इलाके में एक स्पा पर छापा मारकर आठ लड़कियों को छुड़ाया. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस को संदेह था कि स्पा में देह व्यापार का रैकेट चल रहा है. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि कथित तौर पर स्पा में मालिश सेवाएं प्रदान करने के नाम पर देह व्यापार का रैकेट चलाया जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार की रात को छापेमारी की.
Also Read This:- D.A.V पब्लिक स्कूल के प्राचार्य वी.के.सिंह का कार्यकाल समाप्त, विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा किया गया विदाई समारोह का आयोजन
पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान स्पा से आठ लड़कियों को छुड़ाया गया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में स्पा का मालिक और मैनेजर शामिल हैं.
पुलिस ने उन पर अनैतिक तस्करी निरोधक कानून (पीआईटीए) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच जारी है.