रांचीः सीएम रघुवर दास और मंत्री सरयू राय आमने-सामने हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार राय ने जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी दोनों विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए परचा खरीदा है.
Also Read This:- BNN BREAKING: मंत्री सरयू राय ने हेमंत सोरेन को बताया भविष्य का नेता, टिकट पर पार्टी फैसले का इंतजार
इधर, भाजपा ने तीन उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. लेकिन अब तक जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया है.
बीजेपी ने जिन तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया है तमाड़ विधानसभा सीट से भाजपा ने रीता देवी मुंडा को उम्मीदवार बनाया है, जुगसलाई विधानसभा सीट से मोती राम बाउरी और जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से सुधीर टुंडी को उम्मीदवार बनाया गया है.
कहीं भ्रष्टाचार को सामने लाना सरयू के टिकट पर बाधक तो नहीं-
राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा तेज हो गई है कि सरयू ने सरकार में कई ऐसे भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों को सरकार के समक्ष लाया था. चिट्ठी भी लिखी थी. सरकार द्वारा गंभीर मुद्दों पर अमल नहीं किए जाने के कारण सरयू राय कैबिनेट की कई बैठकों में भी हिस्सा नहीं लिए थे.
राय नें राशन कार्ड का मामला, खदानों का मामला, कंबल घोटाला और दवा घोटाला को भी उजागर किया था.
Also Read This:- बीएनएन ब्रेकिंगः प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा को मनाने में मिली कामयाबी
राजनीतिक गलियारों में क्या है चर्चा
सरयू राय का टिकट कंफर्म नहीं होने से कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसी भी बात की जा रही है कि जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस पार्टी के घोषित उम्मीदवार बन्ना गुप्ता को ही भाजपा इस सीट से उम्मीदवार बना सकती है.
बताया गया है कि बन्ना गुप्ता ने नामांकन दाखिल के लिए जो फार्म लिया है, वह किसी दल के प्रत्याशी के नाम से नहीं लिया है, ऐसे में बन्ना गुप्ता के वेट एंड वॉच की स्थिति में रहने की बात कही गयी है.