रांची: सूत्रों से पता चला है की तैयब अली सिविल जमादार जिनकी पोस्टिंग रिम्स रांची में है. सूचना मिली है की ये मृतक सैफ के करीबी हैं जिनका घर मुंगेर है, जहां का सैफ था. सैफ की मौत कोरोना संक्रमण से AIMS पटना में हुई है.
Also Read This:- BREAKING: बिहार में कोरोना से पहली मौत, एक अन्य NMCH में भर्ती
ऐसी सूचना है की तैयब अली बीते हफ्ते सैफ से मिलने उनके घर भी गए थे. दिनांक 21 मार्च को तैयब अली रिम्स में डयूटी पर उपस्थित हुए है.