BnnBharat | bnnbharat.com |
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
BnnBharat | bnnbharat.com |
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

देश की आकांक्षाओं का है बजट: निर्मला सीतारमण

by bnnbharat.com
February 1, 2020
in समाचार
देश की आकांक्षाओं का है बजट: निर्मला सीतारमण
Share on FacebookShare on Twitter

रांचीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये देश की आकांक्षाओं का बजट है. निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं. लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है.

जीएसटी के लिए निर्मला ने जेटली को किया सलाम. अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी को बनाने वाले आज हमारे साथ नहीं हैं, मैं अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि देती हूं. देश के लोगों की सेवा के लिए हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स कानून लागू करने का फैसला लिया.

जीएसटी का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में इसने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. जीएसटी काउंसिल की ओर से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है. एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार के द्वारा भेजा गया पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस दुविधा को दूर किया. अब लोगों के खाते में सीधे पैसे जाते हैं

मोदी के नेतृत्व में देश में बढ़ा एफडीअई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है. भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई क रहा है. 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिसने कारोबार को बढ़ाया.

डल झील में खिलता कमल

बजट भाषण में निर्मला ने पढ़ा कश्मीरी शेर, बोली- डल झील में खिलता कमल है देशकेंद्र सरकार का ऋण घटकर अब 48.7 फीसदी पर आ गया है. इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है, इनमें उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज को शामिल किया जा रहा है.

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कश्मीरी में एक शेर पढ़ा. उन्होंने भाषण में कहा कि हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन-तेरा वतन-हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन.

किसानों के लिए बड़ा एलान

किसानों के लिए निर्मला का बड़ा ऐलान, बजट में पेश किया 16 सूत्रीय फॉर्मूलाअपने संबोधन में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है.

सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया. सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है. किसानों की मार्केट को खोलने की जरूरत है, ताकि उनकी आय को बढ़ाया जाएगा.

अब विमान से जाएगा किसानों का सामान, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

  • फर्टिलाइजर का बैलेंस इस्तेमाल करना, ताकि किसानों को फसल में फर्टिलाइजर के इस्तेमाल की जानकारी को बढ़ाया जा सके.
  • देश में मौजूद वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नबार्ड अपने अंडर में लेगा और नए तरीके से इसे डेवलेप किया जाएगा. देश में और भी वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. इसके लिए PPP मॉडल अपनाया जाएगा.
  • महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना का ऐलान किया, जिसके तहत बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा.
  • कृषि उड़ान योजना को शुरू किया जाएगा. इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर इस योजना को शुरू किया जाएगा.
  • दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाली योजनाओं के लिए रेल भी चलाई जाएगी.
    मनरेगा में जुड़ेगा चारागाह, मछली पालन के लिए वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
  • किसानों के अनुसार से एक जिले, एक प्रोडक्ट पर फोकस किया जाएगा.
  • जैविक खेती के जरिए ऑनलाइन मार्केट को बढ़ाया जाएगा.
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना को 2021 के लिए बढ़ाया जाएगा.
  • दूध के प्रोडक्शन को दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई जाएगी.
  • मनरेगा के अंदर चारागाह को जोड़ दिया जाएगा.
  • ब्लू इकॉनोमी के जरिए मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा. फिश प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • किसानों को दी जाने वाली मदद को दीन दयाल योजना के तहत बढ़ाया जाएगा.
  • मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाना.
  • 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए.
  • पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा. इसमें 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा
    प्रमुख बिंदु.

स्वास्थ्य योजनाओं को 70 हजार करोड़

फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एक्शन ले रही है. आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी. इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी, जिसमें दो फेज़ में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा.

केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा. मेडिकल डिवाइस पर जो भी टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा, ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’. सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा. स्वास्थ्य योजनाओं के लिए लगभग 70 हजार करोड़ का ऐलान.

सीतारमण ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास से कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गति कई गुना बढ़ी. 2009-14 के दौरान मुद्रास्फीति 10.5 फीसदी के दायरे में थी. विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं.

उन्होंने कहा कि 2006-16 के बीच भारत 271 मिलियन लोगों को गरीबी से ऊपर उठने में मदद की
कम से कम जीएसटी दरों के कारण औसत परिवार के मासिक खर्च में 4 फीसदी की बचत हुई है.
दो वर्षों में 60 लाख से अधिक करदाताओं को जोड़ा गया.

  • 1 अप्रैल 2020 से सरलीकृत नई विवरणी प्रणाली शुरू की जाएगी.
  • पीएम कुसुम स्टैंड अलोन सोलर पंप के लिए 20 लाख किसान शामिल.
  • पानी से संबंधित मुद्दे अबह देशभर में अब गंभीर चिंता का विषय.
  • पानी की समस्या से जूझ रहे 100 जिलों के लिए व्यापक उपाय किए जाने का प्रस्ताव.
  • आदर्श कानूनों को क्रियान्वित करने वाले राज्यों को प्रोत्साहन का प्रस्ताव.
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की प्रतिबद्धता.
  • पीएम कुसुम में स्टैंड अलोन सोलर पंप के लिए 20 लाख किसान शामिल होंगे.
  • दूध, मांस तथा मछली समेत खराब होने वाला वस्तुओं के लिए किसान रेल चलाई जाएगी.
  • नागर विमानन मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मार्गों पर कृषि उड़ान की शुरुआत करेगा.
  • कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती है.
  • हमारी सरकार समुद्री मत्स्य संसाधनों के प्रबंधन के लिए फ्रेमवर्क बनाने का प्रस्ताव करती है.
  • 2022-23 तक मत्स्य उत्पादन बढ़ाकर 200 लाख टन करने का प्रस्ताव.
  • 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ का कृषि ऋण लक्ष्य.
  • प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी पात्र लाभार्थी केसीसी स्कीम में शामिल होंगे.
  • किसानों की बेहतरी के लिए बजट में 16 बिंदुओं की कार्य योजना की घोषणा, राज्यों को प्रोत्साहन देने के उपाय.
  • इंद्रधनुश मिशन का विस्तार किया गया है. टीबी हारेगा तो देश जीतेगा.
  • मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक को भारत में बनाने पर जोर देंगे.
  • मेडिकल उपकरणों के लिए नई स्कीम लाएंगे.
  • पीपीपी मॉडल के तहत 5 नई स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी.
  • इंवेस्टमेंट क्लीयरेंस सेल बनाया जाएगा.
  • नेशनल फोरेंसिक यूनिवर्सिटी का प्रावधान.
  • स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपये आवंटित.
  • छोटे एक्सपोर्टर्स के लिए NIRVIK स्कीम लाएंगे.
  • एजुकेशन सेक्टर के लिए 99300 करोड़ रुपये आवंटित.

निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान-

निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी. जल विकास मार्ग को बढ़ाया जाएगा, इस मार्ग को असम तक बढ़ाने की योजना है. ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्ट किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया, ‘देश में इंफ्रास्ट्रकचर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी. इसके तहत मॉर्डन रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन, लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा.

उन्होंने ने कहा, ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ में बेहतरीन नतीजे देखने को मिले हैं. 6 लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समार्टफोन दिए गए हैं. 2020-21 के पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए 35,600 करोड़ का प्रस्ताव है. महिला विशिष्ट कार्यक्रमों को 28,600 करोड़ रुपए का प्रावधान है.’

वित्त मंत्री का ऐलान- पर्यटन के लिए 2500 करोड़ दिए गए हैं. वहीं, स्किल डेवलपमेंट के लिए 99, 300 करोड़ आवंटित किए गए हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रदूषण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में साफ हवा के लिए 4400 करोड़ दिए गए हैं.

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि देश में कुछ आइकॉनिक म्यूज़ियम बनाए जाएंगे, जिसमें मेरठ जिले का हस्तिनापुर भी शामिल है. राखीघड़ी, हस्तिनापुर, शिवसागर, धोलावीरा गुजरात, तमिलनाडु के आदिचनल्लूर गांव का जिक्र. रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाने का ऐलान किया गया है.  संस्कृति मंत्रालय के लिए 3,150 करोड़ रुपए की व्यवस्था का प्रस्ताव है.

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र को बढ़ाने पर भी चर्चा कर रही है. इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो 6 महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी.

सीतारमण ने ऐलान किया, ”ये सरकार दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए संजीदा है. इनके लिए 9500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.’

वित्त मंत्री का ऐलान, ‘नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाई जाएगी. कंपनी एक्ट में भी बदलाव का प्रावधान है.’

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया गया है. वहीं, 2022 में भारत जी-20 सम्मेलन का आयोजन करेगा, इसके लिए सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ‘

वित्त मंत्री ने कहा कि महाराष्‍ट्र की उद्वव सरकार जल्द देगी मुसलमानों को 5 फीसदी आरक्षण.

वित्त मंत्री ने कहा, ‘हमारे पीएम की चाहत है कि हर जिला निर्यात की दृष्टि से एक्सपोर्ट हब बने. ई-मार्केट प्लेस इसके लिए सहायता कर रहा है. लगभग ढाई लाख वेंडर इससे जुड़े हैं. 27 हजार करोड़ रुपये इसके लिए दिए जाएंगे.’

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि देश में कुछ आइकॉनिक म्यूज़ियम बनाए जाएंगे, जिसमें मेरठ जिले का हस्तिनापुर भी शामिल है. राखीघड़ी, हस्तिनापुर, शिवसागर, धोलावीरा गुजरात, तमिलनाडु के आदिचनल्लूर गांव का जिक्र. रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाने का ऐलान किया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि एयर ट्रैफिक भारत में दुनिया के औसत के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए 100 से ज्यादा नए एयरपोर्ट बनेंगे. 1.7 लाख करोड़ रुपये ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 2020-21 में खर्च होंगे.

 

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on X (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...

Related

Previous Post

जीओसी-इन-सी के पद पर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी को किया गया नियुक्त

Next Post

कपिल शर्मा की ‘बीवी’ की हुई शादी, कपिल ने भी लगाए ठुमके

Next Post
कपिल शर्मा की ‘बीवी’ की हुई शादी, कपिल ने भी लगाए ठुमके

कपिल शर्मा की 'बीवी' की हुई शादी, कपिल ने भी लगाए ठुमके

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Privacy Policy
  • Admin
  • Advertise with Us
  • Contact Us

© 2025 BNNBHARAT

No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

© 2025 BNNBHARAT

%d