रांची, 5 जुलाई : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट पर कहा है कि यह बजट नये भारत के निर्माण में सार्थक भूमिका अदा करेगा। विकास के लिये पैसा चाहिए। देश की करोड़ों जनता टैक्स देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में टैक्स देने वाले करदाताओं की संख्या बढ़ी है। ईमानदार करदाताओं की भी इच्छा है कि नया भारत बने। सीएम शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टैक्स सभी को देना चाहिये, ताकि नया भारत बनाने में उनका भी योगदान हो सके। देश की जनता इस बात को समझती है। जहां तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात है तो तेल कंपनियां रेट तय करती हैं।
विपक्ष के देखने का होता है नजरीया अलग
सीएम ने कहा कि जब भी बजट आता है तो विपक्षी दलों के द्वारा सराहना नहीं की जाती। विपक्ष के सोचने और देखने का नजरीया अलग होता है। सीएम ने सवाल करते हुये कहा कि क्या आजादी के 70 साल बाद घर-घर पानी नहीं पहुंचे? क्या घर-घर बिजली नहीं पहुंचनी चाहिए? क्या अन्नदाता किसानों के चेहरे में खुशहाली नहीं होनी चाहिये? क्या बेरोजगारों , नौजवानों को स्वरोजगार नहीं चाहिये? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के कारण 2019 में करोड़ों मतदाताओं ने प्रचंड बहुमत दिया जिससे नये भारत का निर्माण हो सके ।
बजट में सभी की चिंता
सीएम ने कहा कि बजट में करोड़ों गरीब, किसान, महिलाएं, नौजवान, छोटे दुकानदारों सहित सभी की चिंता की गई है। उनके जीवन में बदलाव का प्रावधान किया गया है। हर घर में बिजली पहुंचे, इसके लिये एक नेशन, एक ग्रिड की भी बात की गई है। 2024 तक घर-घर पानी पहुंचे, महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त करने के लिये स्वयं सहायता समूहों व महिला ग्रुप को रोजगार के साथ स्वरोजगार की बात कही गई है।

