रांची : दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस में एक लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है. युवती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को दी. महिला यात्री की शिकायत के मुताबिक, उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को यात्रा टिकट परीक्षक (train ticket examiner) ने अंजाम दिया है. इससे रेलवे महकमे में भी हड़कंप मच गया है. छेड़छाड़ पीड़िता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल (current minister of Ministry of Railways Piyush Ved Prakash Goyal) को दी. वहीं, प्राथमिक जांच में सामने आया कि ट्रेन और टीटीई रांची डिविजन के हैं. इसके बाद रांची डिवीजन के डीआरएम ने जांच का आदेश जारी कर दिया है.
Also Read This:- झारखंड में प्रत्येक वर्ष कम हो रहा दो मीटर तक भूमिगत जलस्तर
आइसक्रीम में नशीली चीज खिला कर की छेड़खानी :
पीड़ित महिला का कहना है, कि वह दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के कोच-9 में सफर कर रही थी. इस दौरान टीटीई और पेंंट्री कार वालों ने आइसक्रीम में नशीली चीज खिलाकर उसके साथ छेड़खानी की. होश में आने पर महिला को अपने साथ छेड़छाड़ होने की बात पता चली. इसके बाद महिला ने ट्वीटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल, पीएमओ, रेल इंडिया, रघुवर दास और झारखंड भाजपा को टैग कर घटना की जानकारी दी.
पीड़िता के ट्वीट के मुताबिक, घटना के दौरान आरोपित रेलवे स्टाफ नशे में था. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, पैंट्री स्टाफ और टीटीई ने सामूहिक रूप से उससे छेड़छाड़ की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने ऐसी आइसक्रीम खिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आइआइआरसीटीसी ईस्ट जोन का कहना है- ‘इस तरह के व्यवहार को लेकर हम महिला से माफी मांगते हैं. महिला की शिकायत के मद्देनजर इस पर कार्रवाई की जा रही है.’
वहीं, डिविजन रेलवे (रांची) का कहना है कि विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.