नई दिल्ली, 4 जुलाई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से संबंधित आईएनएक्स मीडिया मामले में इंद्राणी मुखर्जी को गवाह बनने की अनुमति प्रदान कर दी।
Also Read This:- वाराणसी : मौसेरी बहनों ने आपस में रचाईं शादी
विशेष जज अरुण भारद्वाज ने आईएनएक्स मीडिया मामले में अपनी मर्जी से सरकारी गवाह बनने को राजी हुई मुखर्जी को माफी दे दी। वह भी इस मामले में आरोपी थी।
इस मामले में अब अगली सुनवाई ग्यारह जुलाई को होगी। उस दिन इंद्राणी मुखर्जी को बायकुला जेल में अथॉरिटिज की तरफ कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अदालत ने मुखर्जी के लिए पेशी वारंट जारी की। वह एक अन्य मामले में मुंबई की जेल में बंद है।