रांची : कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए कई दिनें से पुरा देश लॉकडाउन है. जिसके कारण मजदूर, असहाय किस्म के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को मदद करने तथा उन तक राहत सामाग्री पहुंचाने का काम विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे हैं.
इस कड़ी में केन्द्रीय सरना समिति के द्वारा रॉची कॉलेज के पीछे मुख्य सरना स्थल सरना टोली हातमा मे कोरोना महामारी के प्रभावित असहाय जरूरतमंद एवं दिहाड़ी मजदूरो को 125 लोगो को खाद्यान्न वितरण किया गया. जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक सह वार्ड 2 के पार्षद गुन्दरा उरॉव, केंद्रीय सरना समिति के मुख्य पहान जगलाल पहान, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के महासचिव कृष्णकांत टोप्पो, उपाध्यक्ष अंजू टोप्पो,सुनीता केरकेटा,लक्ष्मी उरांव, पचोला उरांव पूर्णिमा आदि उपस्थित थे .

