रांची: काम के साथ-साथ मैनेजमेंट की डिग्री भी आप पा सकते हैं. आइआइएम रांची वैसे लोगों को अवसर प्रदान कर रहा है. आइआइएम रांची ने सत्र 2020-22 के लिए पीजीइएक्सपी(पोस्ट ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम) में नामांकन के लिए आवेदन मंगवाये हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च तय की गयी है. वहीं, लिखित परीक्षा पांच अप्रैल को होगी.
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 2,000 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे. इस पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम का कोर्स फीस 10 लाख रुपये निर्धारित है. विद्यार्थी इसे पांच किश्त में भी जमा कर सकते हैं. नामांकन के दौरान एक लाख रुपये एकमुश्त जमा करने होंगे. इसके बाद विद्यार्थियों को 1 लाख 80 हजार पांच बराबर-बराबर इंस्टॉल्मेंट में जमा करना होगा.
इस कोर्स के अलावा आइआइएम रांची ने कई और नये कोर्स शुरू किये हैं. इनमें पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट् ग्रेजुएट इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के अलावा पीएचडी प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, एग्जी्क्यूरटिव प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स शामिल है.
दो साल का पीजी प्रोग्राम है
पीजीइएक्सपी दो साल को पीजी डिग्री प्रोग्राम है. इसमें ग्रेजुएट पास विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं. इसके अलावा इस कोर्स को प्रोफेशनल्स भी कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन भरा जाना है.
कौन ले सकते हैं नामांकन
किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री करने वाले इस कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. इस कोर्स में सीए, सीएस व आइसीडब्यूीए के अलावा काम करने वाले या प्रोफेशनल्स भी इस कोर्स को कर सकते हैं. यह पूरी तरह से दो साल का कोर्स है.
ऐसे होता है नामांकन
इस कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होता है. अंतिम चरण का नामांकन साक्षात्कार के बाद ही होता है.