नई दिल्ली: तेलगु देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गरीबों, जरूरतमंदों और किसानों को ‘समय’ पर दिए गए 1.75 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.
उन्होंने कहा कि आपकी सरकार ने ‘मानवता का प्रदर्शन’ किया है. सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते लोगों को होने वाली समस्या से निपटने के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया.
Also Read This: कोरोना का कहर: इटली में एक दिन में गई 1000 लोगों की जान, टूटा मौतों का रिकॉर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीबों, जरूरतमंदों, महिलाओं और किसानों समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखकर यह पैकेज दिया गया है.
पीएम मोदी को लिखे पत्र में नायडू ने ‘जनता कर्फ्यू’ के उनके आह्वान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘भारत में विविध और काफी बड़ी आबादी है, जो कि कोरोना वायरस खतरे के मुहाने पर खड़ी है.
हालांकि, हमें भरोसा है कि आपके नेतृत्व में हम इस खतरे का मुहतोड़ जवाब देंगे और सारी दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन करने के लिए दिया गया 1,75,000 करोड़ रुपये का पैकेज काफी सराहनीय कदम है.
नायडू ने किसानों, महिलाओं के अनुग्रह राशि और गरीब परिवारों के लिए मुफ्त सिलेंडर देने के केंद्र के फैसले की तारीफ की.
संगठित क्षेत्र में कम वेतन पाने वालों और वरिष्ठ नागरिकों को दी गई राहत कोरोना वायरस, लॉकडाउन के प्रभाव से उन्हें बचाने के लिए सही कदम है.
कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये यह सुनिश्चित करने का आपका प्रयास इस बात सबूत है कि आपकी सरकार मानवता की प्रतीक है.