रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर के सदन में विधायक इरफान अंसारी के साथ औचक निरीक्षण किया और कोरोना COVID-19 को लेकर विधानसभा परिसर का भ्रमण किया. साथ हीं साथ सभी को सलाह दी कि भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना की लड़ाई एक चैलेंज है. इसे हम सब को मिल कर निपटना है.
इस अवसर पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवा एंड डायनेमिक है और इनकी सोच झारखंड के प्रति काफी पॉजिटिव है. हम सबको मिलकर झारखंड को पूरे देश में अव्वल लाना है और मुझे विश्वास है कि कोरोना की जंग हम सब जल्द जीत जाएंगे.