दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नौ साल की बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतका की पहचान लक्ष्मी के तौर पर हुई है जो पूर्वी दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ एक पेइंग गेस्ट (पीजी) में रहती थी.
Also Read This : ग्रीस की राजधानी एथेंस में 5.1 तीव्रता का भूकंप, ढहीं इमारतें
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीड़िता को शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.”
हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
अधिकारी ने आगे कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत होने की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.”
पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता उसी इमारत में चलने वाली पीजी में घरेलू सहायक का काम करते हैं, जहां वह रहते हैं.पुलिस अधिकारी ने कहा, “लक्ष्मी अपनी बहन के साथ पीजी के सबसे नीचले तल पर अकेली थी.”उन्होंने कहा कि जांच जारी है.