शंघाई, 5 जुलाई : चीन के शंघाई में अपनी पत्नी की हत्या कर तीन महीने तक उसका शव फ्रिज में छिपाकर रखने वाले व्यक्ति को अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। 31 साल के झू शियांगदोंग को साल 2016 में अपनी पत्नी यांग लिपिंग की हत्या का दोषी पाया गया था। झू शियांगदोंग ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी। हत्या के बाद उसने शव को चादर में लपेटा और घर के एक अन्य कमरे में रखे फ्रिज में छिपा दिया।
Also Read This:- UP : मुस्लिम युवक की कट्टरपंथियों ने की पिटाई
फ्रिज में छिपाया शव
झू शियांगदोंग नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी से लम्बे समय तक विवाद था। एक दिन किसी झगड़े के बाद उसके अपनी पत्नी की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने अपनी पत्नी का शव फ्रिज में छिपाया और उसके बाद अगले तीन महीने तक उसने अपनी पत्नी के पैसों का घूमने-फिरने और अय्याशी करने में इस्तेमाल किया। इस बीच उसने दूसरी महिलाओं के साथ भी संबंध बनाये।
पत्नी के चैट मैसेंजर से लोगों को झांसे में रखा
झू शियांगदोंग ने इस दौरान अपनी पत्नी के वीचैट मैसेंजर से उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से बात भी की। लेकिन झू शियांगदोंग के झूठ पर से तब पर्दा उठा गया जब उसके ससुर का जन्मदिन आया और उसकी बेटी यांग लिपिंग पार्टी से ही गायब दिखी। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पूरा सच सामने आया।
अदालत हुई सख्त
अदलात ने इस अपराध के लिए आरोपी को सख्त सजा देने की बात कही। अदालत ने कहा कि पहले तो इस व्यक्ति ने अपराध किया फिर उसने अपना अपराध छिपाकर उसे दोगुना कर दिया। ऐसे संगीन मामलों के लिए कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए ।

