हजारीबाग शहर के साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से सफाई कार्य निंरतर जारी है। इसी क्रम में नगर निगम के द्वारा मंगलवार की रात्रि हजारीबाग शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में सफाई कार्य किया गया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मोड़ से बस स्टैंड तक तथा इन्द्रपुरी से मेन रोड तक रात्रि में सफाई की गई। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि रात्रि में यातायात कम रहने के कारण सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो पाती है।

