झारखंड जगुआर के 14 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 17 शहीद पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया. रांची जिले के रातू प्रखंड के टेंडर स्थित एसटीएफ हेड क्वार्टर में मुख्यमंत्री ने जगुआर के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कहा कि जगुआर की टीम पहले जिला पुलिस व सीआरपीएफ के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम देती थी, किंतु अब खुद ही नक्सली साजिशों का सामना करने में ये सक्षम है. नक्सली गतिविधियों में कमी आयी है. ये नक्सलयों के लिए काल साबित हुए हैं. समारोह से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया और नक्सली हमले में शहीद अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
समारोह में गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने झारखंड जगुआर के आधुनिकीकरण व जवानों के लिये बेहतर संसाधन की वकालत की. झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने बलिदान और शौर्य का प्रतीक बताया. कहा कि झारखंड जगुआर के जवानों ने 28 दुर्दांत उग्रवादी मारे हैं. करीब 3 सौ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इस समारोह में आरके मल्लिक, अनूप बिरथरे, प्रशांत कुमार सिंह, सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम समेत अन्य मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान शहीद इंद्रदेव सिंह (वितंतु) की पत्नी ममता इंदू, शहीद (आरक्षी) गोपाल लकड़ा की पत्नी सविता लकड़ा, शहीद (आरक्षी) बुधवा मुंडा की पत्नी शोभा मुंडा, शहीद (आरक्षी) अशोक कुमार की पत्नी ममता देवी, शहीद (आरक्षी) मोहन कुमार नीरज की पत्नी संगीता देवी, शहीद (आरक्षी) परमानंद चौधरी की पत्नी रूबी कुमारी, शहीद (आरक्षी) अजय कुजूर की पत्नी सरिता कुजूर, शहीद (आरक्षी) देव कुमार महतो की पत्नी ममता कुमारी, शहीद (आरक्षी) कुंदन कुमार सिंह की माता शारदा देवी, शहीद (आरक्षी) हरद्वार साह की पत्नी चंचल देवी, शहीद (आरक्षी) खंजन कुमार महतो की माता गौरी देवी, शहीद (आरक्षी) मनोज बाखला की पत्नी मंजू सरिता बाखला, शहीद (हव०) देवेंद्र कुमार पंडित की पत्नी रेखा देवी, शहीद (उप-समादेष्टा) राजेश कुमार की पत्नी रूबी कुमारी, शहीद (आरक्षी) किरण सुरीन की पत्नी ग्रेस गुड़िया को सम्मानित किया.

