रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमुआरी गांव में बारिश की बौछारों के बीच कुदाल चलाकर श्रमदान किया। ग्रामीणों के साथ खिचड़ी भी खाई। कहा कि पानी जीवन के लिए जरूरी है। पानी की जरूरत आज सभी काम के लिए है। सभी को पानी चाहिये लेकिन इसके संचयन के लिए बहुत कम लोग पहल करते हैं। इसका प्रबंधन नहीं होता है, जिससे बरसात का पानी व्यर्थ बह जाता है। जल के संचयन की दिशा में सरकार ने पहल करते हुये सभी जिलों और पंचायत स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन कर जल संचयन कार्यक्रम का शुभारंभ कर रही है। जमुआरी गांव से इस अभियान का शुभारंभ हुआ है अब आप भी एक कदम चलें सरकार चार कदम चलेगी। सीएम रविवार को जमुआरी गांव में आयोजित जलशक्ति अभियान के दौरान बोल रहे थे। 
गांव वाले योजना बनाकर जल संचयन करें
गर्मी में गांव और शहर में पानी की समस्या से लोग जूझते हैं। अगर बरसात का पानी संचयन करें तो भूगर्भ जल में वृद्धि होगी। ऐसा करने से हमें धीरे धीरे जल संकट से मुक्ति मिलेगी। राज्य सरकार ग्राम विकास समिति को पांच लाख रुपये दे रही है। ग्रामीण योजना बनाकर वर्षा जल को रोकने के लिए निर्माण कार्य कर सकते हैं। इस कार्य में किसी अधिकारी का हस्तक्षेप नहीं होगा। आपका गांव आपकी योजना की तर्ज पर कार्य होगा।
Also Read This :- अफगानिस्तान में आत्मघाती धमाके में 12 की मौत
सरकार दे रही है अनुदान, लगाएं पौधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में खेती की जमीन पर मेढ़ की चौड़ाई अधिक देखी जाती। इस पर काष्ठ पेड़ लगा कर हम अपनी आमदनी का जरिया बना सकते हैं। मुख्यमंत्री जन वन योजना के माध्यम से सरकार इस कार्य हेतु 80 फीसदी अनुदान प्रदान कर रही है। लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए।

छोटे कार्य से पहल करें,जल संचयन जरूरी
मुख्यसचिव डॉ डीके तिवारी ने कहा कि राज्य में होने वाली बारिश का मात्र छह फीसदी जल का संचयन हो पाता है, जबकि 94 फीसदी जल बह कर कहीं और चला जाता है। इस बात की गंभीरता पर सभी को विचार करना चाहिए। हम सभी अगर छोटे कार्य से पहल करें तो जल संचयन कर जल की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। मौके पर सीएम ने जिला प्रशासन रांची द्वारा पर्यावरण महत्व से संबंधित स्थानीय भाषा की पुस्तक का विमोचन किया।
इन्होंने किया श्रमदान
सीएम के साथ विधायक जीतू चरण राम, मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी, अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग अविनाश कुमार, प्रधान सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार के के सोन, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे, वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता सहित काफी संख्या में गांव वालों ने कुदाल चलाकर श्रमदान किया।

