रांची : राजधानी के झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए इस मौके पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया और कहा की सुषमा दीदी मेरे लिए बडी बहन थी. उन्होंने हमेशा मुझे छोटे भाई जैसा प्यार दिया. वे सभी से आत्मीयता के साथ मिलती थी.
जिस क्षेत्र में भी काम किया ,अपनी अलग छाप छोडते हुए दसूरों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया.आज वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके विचार और आदर्श हमारे बीच सदैव रहेंगे.सेवा भाव ही उनका आदर्श था.जरूरतमंदों की सेवा कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान कर सकेंगे.उनके स्वभाव में ही सेवा भाव था.
Also Read This : MP में कई क्षेत्रों में मुकेश अंबानी करना चाहते हैं निवेश
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा की सुषमा दीदी महिला सशक्तिकरण की जीती-जागती मिशाल थी.उन्होंने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ने की दिशा में कार्य किया .
यही कारण था की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में विदेश मंत्री रहते हुए विदेश मंत्रालय की पहुँच पहली बार आम लोगों तक हुई. ट्वीटर पर लोगों की समस्या की जानकारी मिलते ही वे तत्काल इसके निराकरण का प्रयास करती थी.
देश की सीमाओं से परे वे हर किसी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहीं. भारत के अलावा अमेरिका ,पाकिस्तान ब्रिटेन जैसे देशों के नागरिकों की भी उन्होंने मदद की. कई परिवारों को वीजा,पासपोर्ट्स दिलाने में मदद की. उनके द्वारा किये गए सभी कामों को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी.