नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर सार्क देशों के प्रमुखों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें कोरोना से लड़ना होगा. इससे सावधान रहें लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि 1400 भारतीयों को दूसरे देशों से लाया गया है.
विदेशों में भी प्रयोगशालाओं के माध्यम से भारतीयों का परीक्षण किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनवरी से एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि सार्क देशों में कोरोना के 1500 मामले सामने आए हैं. एक दूसरे की मदद से कोरोना से लड़ना आसान हो जाएगा. पीएम ने कहा कि कोरोना की सुरक्षा के लिए 10 मिलियन डॉलर का फंड बनाया जाएगा और उपकरण खरीदे जाएंगे. पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Also Read This: कोरोना वायरस को लेकर रांची रेलवे अस्पताल में 50 बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड खुला
सार्क देशों के प्रमुखों ने कोरोना पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की जगह ली.