रांची: बहुचर्चित चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का इलाज करने वाले डॉक्टर की यूनिट से भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) का औषधि विभाग भी संक्रमित हो गया.
बताया गया है कि डॉ. उमेश प्रसाद के यूनिट से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. डॉक्टर उमेश प्रसाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भी डॉक्टर हैं.
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से एक व्यक्ति रिम्स में भर्ती था. अनशन पर बैठे रहने के कारण पुलिस ने उसे उठाकर रिम्स में भर्ती कराया था. पॉजिटिव मरीज मिलने से मेडिसिन विभाग के लोगों में दहशत का माहौल है.

