रांची: झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला को मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे रिम्स में बनाये गये कोरोना वार्ड में भर्त्ती कराया गया.
कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मलेशियाई महिला को राजधानी रांची के खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर से रिम्स लाने पर उसका पति भी साथ में ही अस्पताल में रहने को लेकर अड़ गया.
Also Read This: झारखंड के 24 जिले से कुल 36 लोग शामिल हुए थे निजामुद्दीन सम्मेलन में
इससे पहले क्वारंटाइन सेंटर से रिम्स आने में भी महिला ने काफी आनाकानी की. बाद में पति के साथ में एंबुलेंस से उसे रिम्स लाया गया, यहां उसका पति भी साथ में रहने पर अड़ा रहा लेकिन बाद में पुलिस-प्रशासन के समझाने और चिकित्सकों की सलाह के बाद उसका पति फिर से उसी एंबुलेंस से खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर लौट गया.
गौरतलब है कि रिम्स स्थित ट्रामा सेंटर को ही इस महामारी के वक्त कोरोना वार्ड में तब्दील कर दिया गया है, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.