बीते 24 घंटों में राज्य में कुल 1746 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं जबकि 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है.
शनिवार को अब तक 1420 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 60460 हो चुके हैं.
नये मरीजों में
बोकारो जिले के 201,
चतरा के 7,
देवघर के 19,
दुमका के 15,
धनबाद के 191,
पूर्वी सिंहभूम के 270,
गढ़वा के 24,
गिरिडीह के 93,
गोड्डा के 23,
गुमला के 62,
जामताड़ा के 10,
हजारीबाग के 30,
खूंटी के 21,
कोडरमा के 14,
लातेहार के 33,
लोहरदगा के 20,
पाकुड़ के 1,
पलामू के 20,
रामगढ़ के 28,
रांची के 231,
साहेबगंज के 27,
सरायकेला के 25,
सिमडेगा के 17 और
पश्चिमी सिंहभूम के 38 लोग शामिल हैं.
बीते 24 घंटों में राज्य में कुल 1746 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं जबकि 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इस तरह राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 45074 हो गयी है जबकि इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 542 हो गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के टोटल एक्टिव केस 14844 हैं.

