रांची: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में कल से कोरोना वायरस की जांच की सुविधा शुरू जाएगी. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने रियल टाइम पीसीआर मशीन मंगा ली है. रिम्स के निर्देशक डॉ. दिनेश कुमार सिंह और अधीक्षक विवेक कश्यप ने पत्रकारों को कोरोना वायरस और रिम्स प्रबंधन द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी.
Also Read This: जनसंख्या नियंत्रण पर कठोर कानून बनाए सरकार: संजय सेठ
उन्होंने बताया कि राज्य में कोराना के संबंध में रेगुलेशन एक्ट लागू होने के बाद रिम्स प्रबंधन सख्त हो गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अनावश्यक भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है. आइसोलेशन वार्ड जाने के लिए एक रास्ता बनाया गया है. जहां पुलिस की भी तैनाती रहेगी.
Also Read This: CAA, NRC व NPR के खिलाफ विस में प्रस्ताव पारित करने की मांग
रिम्स उपाधीक्षक डॉक्टर विवेक कश्यप ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 200 मरीजों की इलाज की व्यवस्था है जहां भारत सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. रिम्स प्रबंधन ने उन खबरों का भी खंडन किया जिसमें बताया जा रहा था कि कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल छोड़ कर भाग गया है. रिम्स की ओर से बताया गया कि सभी को उचित निगरानी में रखा गया है.