ज्योत्सना,
सिमडेगा: सदर थाना क्षेत्र में थाना के ठीक सामने अपराधियों ने गोली चलाकर एक फोटो स्टूडियो संचालक को घायल कर दिया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना रात के करीब 8 बजे हुई. अपराधियों ने थाना के सामने स्थित फोटो स्टूडियो में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया।.
बताया गया कि दो अपराधियों ने गोली चलाई. एक गोली फोटो स्टूडियो संचालक के दाएं हाथ में लगी. दूसरी गोली कमर के पास से निकल गई. घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस ने इसे प्रथमदृष्टया जमीनी विवाद का मामला मानते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

