आज रांची में वन महोत्सव सह-बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुबर दास जी थे,वन बिभाग के तरफ से दहेज मुक्त झारखण्ड और टीम PJHRF ,अभी होमियो हॉल डॉ राजीव टीम,सेभर लाइफ का अतुल गेहरा जी को भी निमंत्रण दिया गया था.

संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर बृक्षारोपण कार्यक्रम किया ,लगभग 100 से ऊपर पौधा लगाया,दहेज मुक्त झारखण्ड टीम दहेज प्रथा को रोकने के लिए गांव गांव तक जाकर लोगो के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है,साथ ही जो लोग बिना दहेज का शादी करेंगे उन सभी को संस्था सम्मानित करती है,संस्था का मुख्य उद्देश्य है दहेज जैसे गलत प्रथा को मिटाना ।
आज के कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक डॉ आनन्द कुमार शाही,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आरिफ नासिर बट, अध्यक्ष झारखण्ड प्रियंका जैसवाल,उपाध्यक्ष रविंदर कौर,महासचिव आशीष गुप्ता,रांची उपाध्यक्ष चंदा परवीन, आशिफ जी,रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुबारक हुसैन,राष्ट्रीय सचिव सुनीता शर्मा,जिला प्रभारी हज़ारीबाग़ कुंदन कुमार ,रवि कुमार, जुहैब अंसारी, प्रियांशु टुरियार, जयप्रकाश नायक, मिलि सेन गुप्ता, उज्ज्वल आनंद, अरशद अंसारी आदि।

