नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली कैंपस के अंदर एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक गुलशन दास, उनकी पत्नी सुनीता और उनकी मां कामता के शव शुक्रवार देर रात कुमार के आधिकारिक आवास के अंदर अलग-अलग कमरों में लटकती मिले. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
Also Read This:- GST परिषद बैठक : इलैक्ट्रिक वाहनों पर TAX, 12 फीसदी से घटाकर किया 5 फीसदी.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात को फ्लैट के अंदर हाथापाई होने की सूचना मिली थी. फ्लैट पर पुलिस के पहुंचने के बाद उन्हें दरवाजा अंदर से बंद मिला. हालांकि जब पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने शवों को लटकता पाया.
डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा, “महिलाएं अलग-अलग कमरों में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी थीं. वहीं गुलशन कॉरीडोर में एक दुपट्टे को ओवरहेड रॉड / पाइप से बांधकर लटका हुआ पाया गया.”
पुलिस ने कहा, “किसी भी शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाया गया है और घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.”
आर्य ने कहा, “हमनें शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हरियाणा में रहने वाले गुलशन के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.” पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है.