जमशेदपुर: पूरे परिवार समेत शिक्षिका को तड़पा-तड़पाकर मार वाला टाटा स्टील कर्मचारी दीपक कुमार वेब सीरीज सीरियल किलर, पाताल लोक और असुर हमेशा देखता था.
एसएसपी एम तमिल वानन ने आरोपित ने बताया कि वह वेब सीरीज देखने का आदी था. पत्नी और बच्चों की हत्या के पहले उसने असुर देखा था. पत्नी भी साथ थी, लेकिन पत्नी को नहीं मालूम कि उसकी और बच्चों की हत्या पति करने वाला है.
पुलिस को उसने बताया कि वह यह देखता था सीरियल क्राइम या सीरियल मर्डर कैसे होता है. एक सीरियल क्राइम में उसने देखा था कि हथौड़ी से कैसे हत्या होती है.
घटना को विस्तार से जानें-
सीरीज देखकर ही उसने हत्या को अंजाम दिया. एससपी ने बताया आरोपित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
गौरतलब है कि हत्यारोपित दीपक ने 12 अप्रैल को कदमा में अपनी पत्नी, दो बच्ची व महिला टीचर की हत्या कर दी थी.हत्या आरोपित दीपक कुमार 12 अप्रैल की दोपहर को हत्या करने के बाद बुलेट से बिष्टुपुर होते सुंदनगर के रास्ते ओडिशा के राउरकेला पहुंच गया. वहां बुलेट खराब हो गया. वहां से कार किराये पर लेकर पुरी चला गया. वहां होटल देवकुटीर में ठहरा. चालक के आइडी पर कमरा लिया. वहां से 17 हजार रुपये में कार किराया कर रांची आया. रांची में खरीददारी की. इसके बाद धनबाद चला गया. 16 अप्रैल को धनबाद हीरापुर एचडीएफसी बैंक के पास से वह पकड़ा गया. उस समय वह अपने भाई के बैंक खाते में रुपये भेज रहा था.
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टेप, सीसीटीवी फुटेज धनबाद बैंक का, एक लाख रुपये नकद, पैन कार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड, कमरे की चाभी, चेक बुक, मोबाइल फोन बरामद किए है.
कदमा थाना की पुलिस ने आरोपित दीपक को उस क्वार्टर में लेकर गई जहां उसने चार हत्या को अंजाम दिया था. कैसे-कैसे उसने हत्या की. इसे पुलिस अधिकारियों को दीपक ने बताया. क्राइम रीक्रिएट करवाया. दीपक ने पुलिस को चाकू, घर की चाबी जिस टेप से टीचर का हाथ-पैर बांधा था. उसे बरामद करवाया.
 
			
