रांची: झारखंड मुस्लिम मजलिस मशाविरत का एक दल कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम से मिला. दल के सदस्यों ने मंत्री को ज्ञापन सौंप कर सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की मांग की.
Also Read This: मास्क व सेनिटाइजर की कालाबाजारी के मद्देनजर दवा दुकानों की जांच
मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया कि इन कानूनों के विरोध में पूरे देश में धरना प्रदर्शन हो रहा है. बिहार सहित 11 राज्यों ने इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया है.
झारखंड विस इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर यहां के मूलनिवासी, आदिवासी, अल्पसंख्यकों को राहत देने का काम करें.
Also Read This: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने 7वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत
मंत्री आलमगीर ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इन कानूनों को राज्य में लागू नहीं किया जायेगा.
मंत्री से मिलने वालों में महासचिव खुर्शीद हसन रूमी, रेड हलीमुद्दीन, मरकजी मजलिस उलेमा के अध्यक्ष मुफ्ती सलमान कासमी आदि शामिल थे.