रांची: झारखंड में सीएए, एनआरसी और एनआरपी के विरोध तथा प्रदर्शन में रैलियां तेज हो गयी है. एक ओर नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा और अन्य संगठनों द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाला जा रहा है और टॉल फ्री नंबर पर मिस कॉल कर केंद्र सरकार के इस प्रयास की सराहना की जा रही है.
दूसरी तरफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में सीएए, एनआरसी व एनआरपी के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में लोहरदगा शहर में भी शनिवार को लोगों ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार की नीति का विरोध किया है. जुलूस में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की है.
लोगों का मार्च बड़ी मस्जिद से निकला और अंजुमन इस्लामिया तक पहुंचा. भीड़ में शामिल लोगों ने एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में जमकर नारे लगाए. जुलूस में शामिल हजारों की संख्या में लोग बड़ी मस्जिद होते हुए सोमवार बाजार, सुभाष चौक, रेलवे साइडिंग, ब्लॉक मोड़ से समाहरणालय तक पहुंचे.
लोग अपने हाथों में तिरंगा और तख्ती लेकर चल रहे थे. लोगों ने जनसभा के बाद राष्ट्रपति के नाम का उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है.