रांची : सामाजिक संस्था बाल विकास मंच की ओर से आज धुर्वा स्थित अमेडकर रिजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन समाजसेवी अनिल कुमार, बाल विकास मंच के अध्य्क्ष आशुतोष दिवेदी, स्कूल की निदेशिका संगीता कुमारी एवं प्राचार्य अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
Also Read This:- मोइन कुरैशी मामला : हैदराबाद का कारोबारी सतीश सना गिरफ्तार
मोके पर उमा डेंटल क्लीनिक के डॉ. मनीष कुमार ने 1100 विद्यार्थियों के दांतो को बारीकियों से देखा. इस अवसर पर 70% दांतो में षड्न पाई गई. डॉ. मनीष ने दांतो को स्वास्थ्य रखने के लिए सुबह शाम ब्रश करने के लिए प्रेरित किया और साथ-ही-साथ विद्यार्थियों ने डॉ. मनीष कुमार से दंत संबंधित कई प्रश्न भी पूछे. जिसे डॉ. मनीष ने सरलता से विद्यार्थियों को जवाब भी दिया और साथ-ही-साथ दांतो की रक्षा के लिए कई उपाय भी बताए.