झारखंड : देवघर में साइबर से जुड़े मामले बढ़ते जा रहे है. आज देवघर पुलिस ने पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों के पास से विशिंग कॉल्स के साथ 09 मोबाइल फोन, 02 पासबुक, 01 एटीएम, 01 यामाहा और 15 बाइक बरामद हुए है.
Also Read This:- पिठौरिया में एक व्यक्ति से दिनदहाड़े छिनतई, 20 हजार झपट भागे बाइक सवार अपराधि
गिरफ्तार अपराधियों के नाम-
1. संजीत कुमार यादव, पिता तरनी मांझी, ग्रामीण-पिपरासोल, पीएस- सोनारीथरी.
2. जुगनू दास, पिता वासुदेव दास.
3. मुन्ना दास, पिता सिंहेश्वर दास, ग्रामीण- गोनैया, पीएस – मधुपुर.
4. जनमेजय दास, पिता भूमि दास.
5. पप्पू दास, पिता भोला महाराज, दोनों गाँव- मलामाला, पीएस- मधुपुर.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.