गुमला: गुमला के उपायुक्त शशि रंजन ने आज भोजन रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ लाॅकडाउन की अवधि में शहर के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को गरमा गरम स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराएगा. उपायुकत ने बताया कि आवश्यकतानुसार रथों की संख्या बढ़ायी जाएगी.
उपायुक्त ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के मरकज में गुमला के लोगों के भी शामिल होने की सूचना मिली है, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि महामारी आपदा कानून के तहत यदि कोई ऐसी जानकारी या सूचना छुपाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.