रिपोर्टर – ज्योत्सना
खूंटी
सावन के चौथे रविवार को खूंटी के प्रसिद्ध आम्रेश्वर धाम में सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश के बावजूद भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति ने जलार्पण के लिए महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग कतार की व्यवस्था की है.
स्वयंसेवक मन्दिर के बाहर और भीतर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. प्रातःकालीन श्रृंगार पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ के मंदिर का पट जलार्पण और दर्शन के लिए खोल दिया गया है.
Also Read This : रांची में ईद-उल-अजहा के नमाज का वक्त घोषित
बाबा आम्रेश्वरधाम के परिसर में स्वच्छता का खास ध्यान रखा गया है. साथ ही जलार्पण के पावन स्थल के चारों ओर दिनभर पानी निकासी में स्वयंसेवक तत्पर रहते हैं। भक्तों को जलार्पण में किसी तरह की परेशानी न हो और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मन्दिर प्रबंध समिति ने सी सी टी वी कैमरे भी लगवाए हैं.
खूंटी जिला प्रशासन ने अंतिम रविवार को होनेवाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. आम्रेश्वरधाम प्रबंध समिति ने भी भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा है. पूजन सामग्री मन्दिर परिसर के 2-3 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध है. खूंटी जिला संवेदनशील होने के कारण मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है.