लखनऊ: लखनऊ में हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता सुधांशु बाजपेई और अश्विनी कुमार गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ हजरतगंज और हसनगंज कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई थी.
आरोप है कि इन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पोस्टर लगाए थे. मामले में एक अन्य आरोपी लालू कनौजिया फरार हैं.
ये FIR पुलिस की तरफ से दर्ज की गई है और आरोप लगाया गया है कि सुधांशु बाजपेई और लालू कनौजिया ने शुक्रवार-शनिवार की रात ये विवादित पोस्टर लगाए थे. बीजेपी मुख्यालय, हजरतगंज चौराहा और लखनऊ यूनिवर्सिटी में जो पोस्टर लगाए गए उनमें राधा मोहन दास अग्रवाल, संगीत सोम, संजीव बालियान,उमेश मालिक,सुरेश राणा और की साध्वी प्रज्ञा फोटो भी लगाई गई.
विवादित पोस्टर मामले में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा प्रिंटिंग प्रेस के मालिक व अन्य लोगों पर भी FIR दर्ज की है. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पहले समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने भी ऐसे ही पोस्टर लगाए थे. खास बात यह है कि जहां पोस्टर लगाए गए वहां हमेशा पुलिस तैनात रहती है लेकिन किसी को भनक नहीं लगी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद एक्शन लिया गया.