रांची: विधायक बंधु तिर्की के पहल और सहयोग से चान्हो प्रखंड के सुदूर गांव बदरी ढीपा जहां ना पानी की व्यवस्था है और ना सड़क है.
आज तक सरकार का कोई भी पदाधिकारी वहां तक नहीं पहुंच पाये है. वैसे जगह में विधायक का सोच की कोई भी परिवार भूखा ना रहें.
इसलिए जरूरतमंद लोगों के बीच में युवा कार्यकर्ताओं के सहयोग से राशन पहुंचाया गया. जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी अलविन लकडा़, सोनू लकड़ा ,संजय लकड़ा, सूनील उरांव सहित प्रमोद लाल ने अपना योगदान दिया.

