रांची: 15 मई से पहले किसानों को खरीफ के बीज की आपूर्ति कर दी जाए, किसानों को बीज वितरण में किसी भी प्रकार का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह बातें कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री बादल ने विधानसभा स्थित अपने मंत्री कक्ष में विभागीय सचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में कहीं. कृषि ने साफ तौर से निर्देश दिया है कि किसानों को बीजों की आपूर्ति तय समय में करें, विलंब होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उन्होंने इसके लिए त्वरित गति से निविदा प्रक्रिया के निष्पादन करने को कहा है.
Also Read This: CAA, NRC व NPR के खिलाफ विस में प्रस्ताव पारित करने की मांग
गत वर्ष के आंकड़ों के अनुसार खरीफ 2020 के लिए राष्ट्रीय बीज निगम 85,500 क्विंटल, निजी बीज ग्राम 39,144 क्विंटल ,एवं रेंकबस 10,669 क्विंटल थे. ई निविदा के द्वारा चयनित आपूर्तिकर्ता एवं बीज ग्राम के माध्यम से जिलों में बीज की आपूर्ति की जाती है एवं इसका वितरण पैक्स के माध्यम से कृषकों को किया जाता है.
बाहरी स्रोतों से ज्यादा अपने स्रोतों को मजबूत करें
कृषि मंत्री ने बीजों का वितरण ज्यादा से ज्यादा किसानों के बीच हो उस पर जोर दिया है, पूरे राज्य में किसानों को जितने बीज की आवश्यकता है, उससे काफी कम मात्रा में विभाग बीज उपलब्ध करा पाती है बादल ने निर्देश देते हुए कहा है कि आने वाले वर्षों में हम कैसे ज्यादा से ज्यादा बीज किसानों को उपलब्ध कराएं इसकी भी एक प्लानिंग बनाई जाए, बाहरी स्रोतों से ज्यादा अपने स्रोतों को मजबूत कर बीजों का उत्पादन किया जाए.