रांची: सीटू से संबद्ध सेल्स प्रमोशन इंपलाईज की युनियन बीएसएसआर यूनियन ने अपने रिलिफ अभियान में आज रातू रोड के बिड़ला मैदान में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क, सेनिटाइजर, डेटाल साबुन, विस्कुट के पैकेट और पानी के बोतलों का वितरण किया. यह अभियान अभी जारी रहेगा.

