महराजगंज: महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक कराने के लिए एक विशेष अभियान मिशन शक्ति` की शुरुआत महराजगंज डीएम डॉ उज्जवल कुमार व सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने हरी झंडी दिखाकर की.
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महराजगंज डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने नवरात्र के मौके ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. देश दुनिया मे आये दिन हो रहे महिलाओं और बालिकाओ पर अन्याय और अत्याचारों को देखते हुए व इनसब से महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए नवरात्र के शुभ अवसर पर नवरात्र के पहले दिन जनपद में मिशन शक्ति की मुहिम शुरू की गई है.
बता दें कि सभी जिलों में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत लोगों को महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति के नाम से एक मुहिम शुरू की है जिसके अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा के लिए कार्य किये जायेंगे.
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभरम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर शासन से कार्यक्रम की नोडल बनकर आई आई पी एस किरण यादव, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल प्रभु दयाल चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

