रांची: सेवा भारती, झारखंड की ओर से रांची के बिरसा चौक स्थित सेवा निकेतन, प्रकाश नगर में बेरोजगारों के बीच ठेला गाड़ी वितरण किया. ठेला गाड़ी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र मौली सिंह, महालेखाकार, झारखंड महालेखाकार ने लाभुकों को ठेला दिया. चंद्रमौली ने लाभुकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरी निष्ठा एवं मेहनत के साथ अपना-अपना व्यवसाय करना है. समय के साथ सभी का परिश्रम फलीभूत होगा.
इससे पूर्व पूजा-अर्चना एवं हवन के पश्चात ठेला गाड़ी का पूजन किया गया. इसके बाद लाइन टैंक रोड,चडरी, रांची के कुर्रा उरांव, अवधेश साह, धुर्वा, अकाश गाड़ी, विद्यानगर एवं मनोज यादव को इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन के साथ ठेला गाड़ी सौंपा गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद ने कहा कि सेवा भारती, झारखंड की कल्पतरु स्वावलंबन योजना विगत दो वर्षों से चल रहा है. जिससे अभावग्रस्त सैकड़ों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. इनमें से कई महिलाएं सब्जी, फल, सिलाई- कटाई,राशन की दुकानें चलाकर स्वावलंबी जीवन जी रही हैं. आज के परिप्रेक्ष्य में लॉकडाउन के कारण कई प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है. समाज में साधन के अभाव में कई लोग बेरोजगार बैठे हैं. इस प्रकार की समस्याओं का अध्ययन कर सेवा भारती द्वारा बेरोजगारों को ठेला गाड़ी वितरण किया जा रहा है. लोग छोटे-छोटे व्यवसाय कर आर्थिक तंगी से निजात पाएंगे.
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, झारखंड के सह प्रांत संघचालक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा भारती की यह स्वावलंबी योजना समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करेगी. वंचित समाज के युवकों को एक सहयोग मात्र से संगठन आजीविका चलाने की राह दिखा रहा है. ठेला गाड़ी लाभुक आज लेने वाले हैं, कल देने वाले बनने के ध्येय से कार्य करें. यही सेवा का अर्थ है.
इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश केजरीवाल, न्यासी बी.शिव नाथ,राधेश्याम अग्रवाल, वीएम धामोरीकर,नंदलाल साहू, श्याम टोरका, रामाशंकर बगड़िया,अरुण सिन्हा,निशी जयसवाल,सीमा सिंह,अनिरुद्ध कुमार, गोपाल सोनी सहित स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही.