सिकन्दर शर्मा,
दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र के लकड़ाटाड़ गांव के समीप शनिवार को दो ट्रकों के बीच आपस में भिड़ंत हो गयी जिसमें तलझारी थाना क्षेत्र के सहारा गांव निवासी बाबर अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गये.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दुमका की ओर जा रही एक ट्रक की सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें चालक बाबर अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गये एवं ट्रक में ही फंसे रह गए.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी हंसडीहा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एसआई आकृष्ट अमन, एएसआई बी.एन सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गम्भीर रूप से घायल चालक को बड़ी मुश्कत से बाहर निकाला. उसके बाद इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाबर को देवघर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है.

