-
दूध सब्जी और चलंत एटीएम की व्यवस्था, पीडीएस के तहत खाद्यान्न की डोर टू डोर डिलीवरी जारी
रांची: रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लॉकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन हो इसके लिए गुरु नानक स्कूल में कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जहां पर दंडाधिकारियों को तीन अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा लगातार कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया जा रहा है एवं संबंधित अधिकारियों को लॉकडाउन और हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों को सभी सुविधा मुहैया कराने की जानकारी लेने के साथ साथ आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं.
हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं सुविधाएं
लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हिंदपीढ़ी क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस दौरान लोगों की आवाजाही पर पूर्णता रोक लगा दी गई है. लगातार पुलिस के जवानों के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
हिंदपीढ़ी क्षेत्र के सभी इंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरे से भी पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. इस बीच लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, आवश्यक सामग्री उन तक पहुंचती रहे, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
दूध, सब्जी और एटीएम की व्यवस्था
जिला प्रशासन रांची की ओर से क्षेत्र में लोगों के लिए दूध, सब्जी और एटीएम की व्यवस्था की गई है. ऑटो के द्वारा इलाके के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर दूध, सब्जी और चलंत एटीएम को लगाया जा रहा है ताकि लोग आवश्यकतानुसार सब्जी दूध और पैसे ले सकें.
अनाज की डोर टू डोर डिलीवरी
जिला प्रशासन रांची की ओर से लाल और पीला कार्ड धारियों को हिंदपीढ़ी क्षेत्र में अनाज की डोर टू डोर डिलीवरी की जा रही है. इसके लिए गुरु नानक स्कूल में एफसीआई गोदाम से अनाज लाकर डंप किया जा रहा है और फिर यहां से ऑटो के जरिए संबंधित डीलर के सहयोग से कार्ड धारियों के घर तक अनाज पहुंचाया जा रहा है. इतना ही नहीं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वैसे जरूरतमंद लोगों को भी चिन्हित कर अनाज मुहैया कराने का काम जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.
लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन का निर्देश
उपायुक्त जिला दंडाधिकारी रांची राय महिमापत रे ने लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया है, उन्होंने लॉक तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि वह अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें. लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें, जिला प्रशासन आपकी मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.