कोडरमा: राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान एवं टीडीएच नीदरलैंड के संयुक्त तत्वाधान में माईका माइंस इलाके में बाल शोषण मुक्त ग्राम निर्माण की दिशा में प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में कोडरमा जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावाँ, मरकच्चो व डोमचांच प्रखंड के 12 गांव के बच्चे कोडरमा उपायुक्त घोलप रमेश गोरख से मिल कर महीने में एक घंटे का समय मांगा।
सर्व प्रथम उपायुक्त श्री रमेश को बाल मंच के बच्चों ने गुलाब देकर स्वागत किया। तत्पश्चात उपायुक्त महोदय के द्वारा बच्चों से बातचीत किया गया। साथ ही परिचय पूछते हुए भविष्य के बारे में पूछताछ की। बच्चों को सन्देश देते हुए श्री रमेश ने कहा की जब आप कुछ करने की निर्णय कर लेते हो तो सफलता मिलता ही है।
उन्होंने अपने जीवनी भी बतायी और बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा की आप लोगो के माता पिता के तरह ही मेरी माँ भी बहुत गरीब थी, पर हमने हिम्मत नहीं हारी और परिणाम आज आपके सामने है।
बच्चों ने अपने गांव में कुछ समस्या को लेकर बात रखते हुए सामूहिक आग्रह किया कि महीने में एक घंटे का समय हम बाल मंच के बच्चों को देने का कृपा करें। उपायुक्त ने भी बच्चों को आश्वासन दिया कि समय मिलने पर जरूर समय भी दूंगा और बातचीत भी करूंगा।
इस मौके पर संस्थान के सचिव मनोज दांगी, कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार, उत्प्रेरक बिपिन रविदास, नकुल कुमार, रत्नेश कुमार, बाल मंच के अध्यक्ष प्रियका कुमारी, समुन्द्र कुमार, शम्भू कुमार, राहुल कुमार गीता कुमारी शिवानी कुमारी, रानी कुमारी, अनिता कुमारी, पंकज कुमार, रवि कुमार इत्यादि शामिल थे।

